Top News

वणी एरिया में लाल झंडा कोल माइंस मजदूर यूनियन (सीटू) का अधिवेशन हर्षोल्लास के साथ संपन्न। #Chandrapur



चंद्रपूर:- *लाल झंडा कोल माइंस मजदूर यूनियन (सीटू) वणी एरिया का क्षेत्रीय अधिवेशन दिनांक 24/03/2023 को कॉमरेड एस. एच बेग उपाध्यक्ष ए. आईं. सी.डब्ल्यू. एफ वैकल्पिक जेबीसीसीआइ सदस्य,तथा संचालन समिति सदस्य वेकोलि कॉमरेड जगदीश डिगरसे अध्यक्ष वेकोलि ,कॉमरेड जी.रमन्ना महासचिव वेकोलि, कॉमरेड कामेश्वर राय कल्याण समिति सदस्य वेकोलि कॉ.कैलाश रोड़े अध्यक्ष चंद्रपुर क्षेत्र को.लक्ष्मी नारायण राठौर महासचिव चंद्रपुर क्षेत्र, इनकी प्रमुख उपस्थिति में सम्पन्न हुआ!


कॉ.एस.एच. बेग,कॉ.जगदीश डिगरसे कॉ.जी रमन्ना तथा कॉ.कैलाश रोड़े ने भारत सरकार के किसान विरोधी, मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ मार्गदर्शन किया।कॉ.जी.रमन्ना ने कोल इंडिया प्रबंधन और कोल मंत्रालय के द्वारा हो रहे ग्यारहवें वेतन समझौता में हो रहे विलंब के बारे में विस्तृत जानकारी दी!

वणी क्षेत्र की नई* *कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया,जिसमे कन्वेयर के लिए कॉ. संतोष डे अध्यक्ष कॉ. बिनोद बुटले, महासचिव कॉ.प्रमोद अर्जुनकर, कार्याध्यक्ष कॉ.गणेश डांगे तथा कोषाध्यक्ष कॉ.पी.वाई. डाकरे को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया*।
*इस सम्मेलन में विभिन्न इकाइयों से सौ प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया*। *सम्मेलन का संचालन कॉ.गजेंद्र कुमार ने किया तथा स्वागत भाषण प्रमोद पानघाटे तथा आभार प्रदर्शन कॉ.एस.जे.विसेन ने किया।
सम्मेलन को सफल बनाने में गणेश डांगे, सतीश गोहे,पी.वाई. डाकरे,एस.जे विसेन,राजू सूर्यवंशी, गुलाब आवारी, सुमन सिन्हा दीपक लोनगारगे,सुरेश जाऊरकार प्रशांत ताजने, ने अपना बहुमूल्य समय दिया.

Post a Comment

थोडे नवीन जरा जुने