Click Here...👇👇👇

भाजपा विधि विभाग/प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एड. हरीश मंचलवार जी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कि मांग। #Chandrapur

Bhairav Diwase

चंद्रपूर शहर के प्राचिन/ऐतिहासिक किल्ला व बुर्ज से ५ मीटर दुरी पर स्थित परिवारों को निर्माण कार्य अनुमती देना और नझुल के आवासोको अनाअपत्ती प्रमाणपत्र (एन.ओ.सी.) का अध्यादेश जारी करे


चंद्रपूर:- चंद्रपूर शहर करीब ५०० वर्ष पुराणा प्राचिन एवम एतिहासीक शहर है। जहा गोंड राजा-रजवाडो ने करीब ४०० साल राज किया यह शहर भी इन राजाओ की, राजधानी रहा है। उन्होंने शहर के चौतर्फा किल्ला और बुर्ज दिवार बनाई थी समय के साथ इस दिवार के करीब आवास निर्माण कार्य हुए। इसमेसे कुछ हटाये भी गये। परंतु इस दिवार से ५ मिटर दुरी पर स्थित मकान और उनके मालीको को वहीं पर नए निर्माण कार्य की अनुमती देने की आवश्यकता है जिसकी हम मागं कर रहे है।


नझुल कि जगह पे जो आवास है उन्हें मालीकाना हक्क मिलने की दृष्टीसे अनआपत्ती (एन.ओ.सी.) प्रमाणपत्र का अध्यादेश निकाला जाना चाहीऐ जिससे हजारी परिवारों को राहत मिलेगी इस बयान के माध्यम से भाजपा विधि विभाग/प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एड. हरीश मंचलवार जी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मांग की।