ट्विटरची चिमणी भुर्र उडाली, Doge नवीन logo बनला

Bhairav Diwase


एलन मस्क ने आखिरकार ट्विटर का लोगो बदल ही दिया। अब ट्विटर पर चिड़िया की जगह Doge की तस्वीर दिखाई देगी। हालांकि ये बदलाव ट्विटर के वेब पेज पर किया गया है। ट्विटर मोबाइल ऐप पर फिलहाल यूजर्स को ब्लू बर्ड ही दिखाई दे रहा है।

मस्क ने इसके साथ 26 मार्च, 2022 के एक स्क्रीनशॉट को भी ट्विटर पर शेयर किया। इसमें पक्षी लोगो को डोजे में बदलने के लिए कहा गया था। साथ में मस्क ने लिखा, 'वादे के मुताबिक'।

लोगों में बदलाव करने के बाद एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर Doge मीम को शेयर करते हुए एक मजाकिया ट्वीट किया है। इसमें एक पुलिस अफसर ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर रहा है, उसके हाथ में ट्विटर के ब्लू बर्ड वाली तस्वीर है और गाड़ी में बैठा Doge कह रहा है कि 'ये पुरानी तस्वीर है।'