Click Here...👇👇👇

खुश हूँ मैं...... I am happy ... मी खुश आहे

Bhairav Diwase



ज़िंदगी है छोटी, हर पल में खुश हूँ
काम में खुश हूँ, आराम में खुश हूँ,
आज पनीर नही, दाल में ही खुश हूँ,
आज गाडी नही, पैदल ही खुश हूँ,


आज कोई नाराज़ नही, उसके इस अंदाज़ से खुश हूँ, 
जिसको देख नही सकता, उसकी आवाज़ से ही खुश हूँ,
जिसको पा नही सकता, उसको सोच कर ही खुश हूँ,


बीता हुआ कल जा चुका है, उसकी मीठी याद में खुश हूँ,
आने वाले कल का पता नही, उसके इंतज़ार में हि खुश हूँ,
हसता हुआ बीत रहा है ये पल, आज इस पल से ही खुश हूँ,

ज़िंदगी है छोटी, हर पल में खुश हूँ॥
अगर दिल को छुआ, तो जवाब देना,
वरना बिना जवाब के भी खुश हूँ॥

ये ज़िंदगी जैसी भी है बस एक बार ही मिलती है,
इसलिए हसते रहो, मुस्कराते रहो,
ज़िंदगी खुद हसीन हो जाएगी॥॥